एसबीआई से पर्सनल लोन, कैसे ले, जाने पुरी जानकारी
नमस्कार मित्रो! आजकल बहुत से ऐसे काम हैं जिनके लिए व्यक्ती को लोन की जरुरत होती हैं. वर्तमान में लगभग सभी बँक लोन की सुविधा उपलब्ध करवाते हैं. इनमे से एक SBI बँक भारत में सबसे ज्यादा लोन देने वाली बँक हैं. इसमे भी पर्सनल लोन सबसे अधिक लिए जाने वाले लोन प्रकार हैं. अगर आप भी SBI बँक से लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए 2024 Ki SBI Personal Loan Scheme की आसान स्टेप्स इस लेख में बताई गई हैं.
2024 Ki SBI Personal Loan Scheme:
SBI Personal Loan
SBI पर्सनल लोन एक कोलेट्रल फ्री लोन हैं, इसका मतलब लोन के लिए आपको किसी चीज को विरवी रखने की जरुरत नहीं हैं. यह एक असुरक्षित श्रेणी का लोन हैं. पर्सनल लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए. जैसे की 750 से अधिक सिबिल स्कोर होने पर पर्सनल लोन आसानी से ले सकते हैं.
SBI Personal Loan Interest Rate
पर्सनल लोन के लिए SBI बँक की ब्याज दर इतनी नहीं हैं लेकिन आप इनके टर्म और पॉलिसी के सेक्शन में पढ सकते हैं.
एसबीआई पर्सनल लोन के लाभ: 2024 me Benefits of SBI Personal Loan
- SBI पर्सनल लोन एक कोलेट्रल फ्री लोन होता हैं.
- इसके लिए किसी भी वस्तू को गिरवी रखने की जरुरत नहीं होती हैं.
- पर्सनल लोन पर SBI आपको टॉप उपयोग लोन की सुविधा भी उपलब्ध करवाता हैं.
- इसकी प्रोसेस बहुत फास्ट होती हैं.
- आवेदक को लोन राशी जल्दी प्रदान की जाती हैं.
- इसके लिए कम दस्तावेजो की जरुरत होती हैं.
इसे भी आगे पढ़ें:-
- महा बँक आधार कार्ड पर्सनल लोन, कैसे करें आवेदन
- एसबीआई से पर्सनल लोन, कैसे ले, जाने पुरी जानकारी
- आधार कार्ड पर 10,0000 लाख रूपये का लोन ऑनलाइन
- कम ब्याज पर मिल रहा लोन, मात्र 2 मिनट में ऐसे करें प्राप्त
- घर बैठे मोबाइल से इंडियन ओवरसीज बैंक लोन, कैसे करें आवेदन
- पंजाब नेशनल बैंक आधार कार्ड पर्सनल लोन, हाथो हाथ करें अप्लाय
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आधार कार्ड पर्सनल लोन, तुरंत आवेदन करें
- आधार कार्ड से 10 हज़ार का लोन चुटकियों में पाएं, मोबाईल से ऐसे करें प्राप्त
SBI Top Up Loan क्या है?
जब आप किसी बँक से लोन लेते हैं और किसी कारणवश्य आपको अधिक पैसे की जरुरत होती हैं तो ऐसे घडी में बँक आपको उसी लोन की राशी को बढाने की सुविधा देता हैं. इस प्रक्रिया को Sbi Top up Loan कहा jata हैं. इसकी मदद से आपको अलग से एक लोन लेने की जरुरत नहीं पडती हैं.
किसी भी बैंक से पर्सनल लोन ले Kaise Len ऐसे ले सकते हैं पर्सनल लोन
SBI बँक से पर्सनल लोन लेने के आवश्यक दस्तावेज
SBI बँक से लोन लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेजो की जरुरत होती हैं. यह दस्तावेज कुछ इस प्रकार हैं.
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पॅन कार्ड
- मूल निवास
- वर्तमान निवास प्रमाण
- बँक खाता पासबुक
- बँक का 6 से 12 महिने का स्टेटमेंट
- मोबाईल नंबर
- पासपोर्ट Size फोटो
- एक ब्लॅक चेक
इसके अलावा अगर आप एक सरकारी कर्मचारी हैं तो अपनी एम्प्लॉय ID तथा प्रायव्हेट जॉब में हैं तो अपनी संस्था की ID कार्ड को प्रूफ के लिए उपयोग कर सकते हैं.
SBI बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया
- सबसे पहले SBI बँक से लोन लेने हेतू आवश्यक दस्तावेज को एक जगह करके उनकी फाईल बना ले.
- अब अपने नजदिकी SBI बँक शाखा में जाये.
- बँक शाखा में लोन अधिकारी से 2024 Ki SBI Personal Loan Scheme के बारे में जानकारी प्राप्त करें.
- लोन का ब्याज, महिना की EMI और दस्तावेज की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करें.
- अब बँक अधिकारी को आपके व्यवसाय या जॉब के बारे जानकारी दे.
- बँक अधिकारी आपके दस्तावेजो तथा व्यवसाय की जांच करेगा.
- इसके बाद आपको पर्सनल लोन हेतू अधिकतम देय राशी बताई जायेगी.
- अब आपसे दस्तावेजो की फोटोकॉफी मांगी जायेगी.
- अब SBI बँक द्वारा एक निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण होने के पछयात आपके खाते में लोन अमाउंट जमा कर दि जायेगी.
- इस प्रक्रिया द्वारा आप SBI बँक से पर्सनल लोन ले सकते हैं.
ध्यान रहें:-
2024 Ki SBI Personal Loan Scheme की जानकारी लेते समय लोन से संबंधित पॉलिसी को ध्यानपूर्वक पढे तथा ब्याज दर और अन्य जानकारी में पूर्ण पढ ले. आपके खाते में लोन अमाउंट आने के बाद किसी भी स्थिती में लोन आवेदन रद्द नहीं हो सकता हैं.
इसे भी आगे पढ़ें:-
1 thought on “2024 Ki SBI Personal Loan Scheme: आधार कार्ड से तुरंत होगा ₹10 लाख का जुगाड़, बस करना होगा ये फाडू काम”