J&K Bank Aadhar Card Personal Loan Apply Online
नमस्कार मित्रो! पहले आपको किसी भी Bank से लोन लेने के लिए Bank शाखा में जाना पडता था, लेकिन क्या आपको पता हैं. अब आप घर बैठे ही कुछ ही देर में Bank Se Online Loan प्राप्त कर सकते हैं. आज हम आपको JK Bank Aadhar Card Personal Loan Apply के बारे में बताने जा रहे हैं. यह Loan कौन कौन प्राप्त कर सकता हैं तथा इसकी आवेदन प्रक्रिया क्या हैं? इन सभी सवालो के जवाब जानणे के लिए इस J&K Bank Aadhar Card Personal Loan Apply Online लेख को अंत तक पुरा पढे.
JK Bank Aadhar Card Personal Loan Apply
जम्मू एंड कश्मीर बैंक (J&K Bank) पर्सनल लोन: डिटेल्ड जानकारी
JK Bank Aadhar Card Personal Loan, पात्रता:
- आवेदन करने वाला व्यक्ती भारतीय नागरिक होना चाहिए.
- आवेदन करने वाली व्यक्ती की उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आवेदन करने वाले व्यक्ती की महिना आय ₹20,000 होनी चाहिए.
- आवेदन करने वाले व्यक्ती का सिबिल स्कोर 700+ होना चाहिए.
- आवेदन करने वाले व्यक्ती का स्थायी रोजगार और आय का स्रोत होना चाहिए.
JK Bank Aadhar Card Personal Loan, दस्तावेज:
- आवेदन करने वाले व्यक्ती के पास पहचान प्रमाण जैसे की आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर ID होनी चाहिए.
- आवेदन करने वाले व्यक्ती के पास निवास प्रमाण होना जरुरी हैं, जैसे की बिजली बिल, टेलीफोन बिल, पासपोर्ट
- आवेदन करने वाले व्यक्ती का आय प्रमाण होना चाहिए जैसे की वेतन पर्ची, ITR.
- आवेदन करने वाले व्यक्ती का 6 महिने का बँक स्टेटमेंट.
- आवेदन करने वाले व्यक्ती के अन्य डॉक्युमेंट जैसे की एज्युकेशन प्रमाण पत्र भी लगेगा.
JK Bank Aadhar Card Personal Loan, के लिए आवेदन:
- JK Bank Aadhar Card Personal Loan, के लिए आप शाखा में जाये अथवा ऑनलाईन आवेदन करें.
- ऑनलाईन आवेदन करने के लिए आपको https://instantloans.jkbank.com/lendperfect/newexst लिंक पर क्लिक करें.
- वेबसाईट पर जाने के बाद आपको 3 ऑप्शन दिखेगे वहा आपको अकाउंट नंबर और जन्म तारीख सलेक्ट करने को कहा जायेगा, सलेक्ट करके प्रोसेस पर क्लिक करना हैं.
- I agree to the terms and conditions बटण पर टिक जरूर लगाना हैं.
- आगे अब आपको आपके दस्तावेज पूछे जायेंगे जैसे की हमने आपको उपर बतायें हुए हैं.
- दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपका अप्लिकेशन बैंक द्वारा वेरिफाय किया जायेगा और आपको सूचित किया जायेगा.
- अगर आपका लोन स्वीकृत होता हैं तो लोन समझौते पर सिग्निचर करने के बाद लोन अमाऊंट आपके बँक खाते में जमा की जायेगी.
J&K Bank Aadhar Card Personal Loan Interest:
- 12.25% प्रति वर्ष से शुरू होता हैं, (यह जानकारी सिर्फ मई 2024 तक सीमित हैं)
- लोन अमाउंट दर, बैंक और आवेदक की प्रोफाइल के आधार पर भिन्न होती हैं.
JK Bank Aadhar Card Personal Loan, अवधि:
- 1 वर्ष से 7 वर्ष तक
J&K Bank Aadhar Card Personal Loan Amount:
- ₹50,000 से ₹50 लाख तक
अधिक जानकारी:
- J&K Bank वेबसाइट: https://www.jkbank.com/loans/personal/saralFinanceIndex.php
- ग्राहक सेवा: 1800-180-6868
ध्यान दें:
यह जानकारी केवल सामान्य जानकारी के लिए है और इसमें बदलाव हो सकता है. नवीनतम जानकारी के लिए J&K Bank वेबसाइट या ग्राहक सेवा से संपर्क करें.
कुछ अन्य लोकप्रिय पर्सनल लोन:
आप अपनी आवश्यकताओं और सुविधा के अनुसार इनमें से किसी भी बैंक चुन सकते हैं.
इसे भी पढ़िए:-
- SBI दे रहा आपको फ्री में एसबीआई पर्सनल लोन कैलकुलेटर चेकर
- बंधन बैंक दे रहा झिरो प्रतिशत ब्याज पर 10 लाख तक का लोन, ऐसे करें आवेदन
- सिंडीकेट बैंक देगा आपको आधार कार्ड पर 0% ब्याज पर ₹50 लाख तक का लोन
- IDBI Bank देगा आपको आधार कार्ड पर्सनल लोन 0% ब्याज पर 5 लाख तक का लोन
- फेडरल बैंक देगा आपको आधार कार्ड पर झिरो प्रतिशत ब्याज पर ₹75 लाख तक का लोन
- धनश्री बैंक देगा आपको आधार कार्ड लोन, झिरो प्रतिशत ब्याज पर ₹50 लाख तक का लोन
- 10 मिनट में मिलेगा महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक आधार कार्ड पर्सनल लोन, ऐसे करें आवेदन
2 thoughts on “JK Bank Aadhar Card Personal Loan Apply: J&K Bank से लोन लेने से कोई नहीं रोक सकता, सबसे सस्ता लोन”