नमस्कार मित्रो! पहले आपको किसी भी Bank से लोन लेने के लिए Bank शाखा में जाना पडता था, लेकिन क्या आपको पता हैं. अब आप घर बैठे ही कुछ ही देर में Bank Se Online Loan प्राप्त कर सकते हैं. आज हम आपको Tmb Aadhar Card Personal Loan Apply के बारे में बताने जा रहे हैं. यह Loan कौन कौन प्राप्त कर सकता हैं तथा इसकी आवेदन प्रक्रिया क्या हैं? इन सभी सवालो के जवाब जानणे के लिए इस Tmb Aadhar Card Personal Loan Apply Online लेख को अंत तक पुरा पढे.
Tmb Aadhar Card Personal Loan: स्टेप बाय स्टेप जानकारी
तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक (TMB) में पर्सनल लोन लेने के लिए:
Tmb Aadhar Card Personal Loan Apply, पात्रता:
आवेदन करने वाली व्यक्ती भारतीय नागरिक होनी चाहिए.
आवेदन करने वाले व्यक्ती की उम्र 21 से 54 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आवेदन करने वाले व्यक्ती की महिना आय ₹20,000 प्रति माह होनी चाहिए.
आवेदन करने वाले व्यक्ती का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए.
आवेदन करने वाले व्यक्ती का स्थायी रोजगार और आय स्रोत होना आवश्यक हैं.
Tmb Aadhar Card Personal Loan Apply, के आवश्यक दस्तावेज:
पहचान प्रमाण जैसे की आपका आधार कार्ड वोटर ID और पॅन कार्ड होना जरुरी हैं.
निवास प्रमाण, जैसे की टेलिफोन का बिल, पासपोर्ट और बिजली का बिल.
आय प्रमाण जैसे की ITR और वेतन पर्ची.
अन्य आवश्यक दस्तावेज जैसे एज्युकेशन का प्रमाण पत्र.