घर बैठे मोबाइल से इंडियन ओवरसीज बैंक लोन, कैसे करें आवेदन!
इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) पर्सनल लोन की मुख्य विशेषताएं:
– लोन राशी ₹50,000 से ₹5 लाख रुपये तक रहेगी इसके अंदर आपको जितनी चाहिए उतनी ले सकते हैं.
– अगर आप Indian Overseas Bank से Personal Loan लेते हैं to इसे वापीस चुकाने के लिए आपको 12 महिने से 72 महिनो का कालावधी दिया जाता हैं इसके अंदर ही आपको बँक के पैसे चुकाने होते हैं.
– अगर आप इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) से पर्सनल लोन लेते हैं तो आपको कम से कम 9.85% ब्याज दर शुरु होगा( यह सिर्फ शुरुआती ब्याज दर है)
– इस Indian Overseas Bank की यह खास बात हैं की यह बँक आपको बिना गॅरंटी लोन देती हैं.
– इस बँक का कस्टमर सपोर्ट सिस्टम बोहत ही फास्ट और सरल हैं.
Indian Overseas Bank से Personal Loan लोन की योग्यता:
– आवेदक करने वाला/वाली भारतीय नागरिक होना चाहिए.
– आवेदक करने वाले की उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए.
– आवेदन कर्ता की नियमित आय होनी चाहिए.
– आवेदणकर्ता का सिबिल स्कोर 700 से ज्यादा होना चाहिए, तब ही आपको लोन मिलेगा.