खराब सिबिल स्कोर वाले व्यक्तियों के लिए पर्सनल लोन ऐसे करें आवेदन

पर्सनल ऋण व खराब सिबील स्कोर कैसें? Personal Loan ऐसा Loan हैं जिसमे हमे बिना किसी कॉलेटरलं अर्थात बिना कुछ गिरवी रखे Loan अमाऊंट प्राप्त हो जाती हैं

इस प्रकार के loan में Bank या Loan उपलब्ध करवाने वाली संस्थाओ के लिए अधिक जोखीम होता हैं.

इसी कारण कोई Bank या Personal Loan प्रदान करने वाली फायनान्स कंपनी Loan उपलब्ध करवाने से पहले हमारे पिछले रिकॉर्ड और सिवील स्कोर जरूर चेक करते हैं.

खराब सिबील स्कोर के कारण? अगर आपका भी सिबिल स्कोर खराब हैं और आपको पर्सनल Loan नहीं मिल रहा हैं तो हम आपको बता दे की खराब सिबिल स्कोर के निम्म कारण हो सकते हैं:-

क्रेडिट कार्ड या EMI:- अगर आप समय पर आपके क्रेडिट कार्ड या लोन की EMI का भुगतान नहीं करते हैं

ज्यादा Loan आवेदन:- इसके अलावा अगर आप एक बहुत ही कम समय में अधिक लोन के लिए आवेदन करते हैं

सिबील स्कोर चेक:- इसके अलावा यदी आप समय पर आपका क्रेडिट स्कोर चेक नहीं करते हैं

UNसिक्योर्ड Loan:- यदी आप हर बार UNसिक्योर्ड Loan ही लेते हैं तो ऐसी स्थिती में आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं हो पाता हैं

कम सिबील स्कोर पर पर्सनल लोन आपका सिबिल स्कोर कम हैं और फिर भी यदी आप पर्सनल Loan लेना चाहते हैं तो आप इन तरीको से loan प्राप्त कर सकते हैं:-

NBFC या डिजिटल Loan कपंनी:- यदी आप भी कम क्रेडिट स्कोर पर पर्सनल Loan लेना चाहते हैं तो इसके लिए NBFC और डिजिटल Loan कंपनी से लोन प्राप्त कर सकते हैं.