बिना किसी शर्त के 5 लाख रूपये तक का लोन ले, ऐसे करें आवेदन

पर्सनल ऋण के लिए आवश्यक योग्यतायें यदी आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर रहे हैं

तो इसके लिए आपको बँक द्वारा निर्धारित की गई शर्तो का पालन करना जरुरी हैं. युनियन बँक द्वारा पर्सनल लोन लेने के लिए निर्धारित शर्ते हैं:-

युनियन बँक से सॅलरेड, सेल्फ एम्प्लॉय और बिजनेज करने वाली महिलांये पर्सनल Loan के लिए अप्लाय कर सकते हैं.

Loan आवेदन के लिए न्यूतनम उम्र 18 वर्ष रखी गई हैं.

इसमे नौकरी वाले व्यक्ती के लिए अधिकतम आयु रिटायर होने से एक वर्ष पूर्व और गौर नौकरी वाले व्यक्ती के लिए अधिकतम उम्र 65 वर्ष रखी गई हैं.

पर्सनल Loan के लिए आवेदन हेतू सॅलरी कम से कम 15,000 रुपये या इससे अधिक होनी जरुरी हैं.

Union Bank Personal Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज

– Union Bank से Parsonal Loan लेने के लिए आपको नीचे बतायें गये दस्तावेज की जरुरत होगी.

– Loan आवेदन के लिए आपको पहचान प्रमाण के रुप में आधार कार्ड, पॅन कार्ड या पासपोर्ट की जरुरत होगी.

– इसके अलावा आपको आपके ऍड्रेस प्रूफ के लिए बिजली का बिल, आपका टेलिफोन बिल या राशन कार्ड देना होगा.