प्रधानमंत्री मुद्रा आधार लोन योजना की जानकारी हिंदी में
भारत सरकार ने हाल ही में बिजनेस के विकास के लिए Pradhan Mantri Mudra Aadhar Loan Yojana in Hindi चालू की हैं. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना भारत सरकार की एक पहल हैं जो SME और MSME को लोन प्रदान करती हैं. इस योजना के तहत सरकार द्वारा अधिकतम 10 Lakh रुपये तक की लोन राशी प्रदान की जाती हैं.
PM मुद्रा लोन योजना में लोन प्राप्त करने के लिए आवेदक को बँको या लोन संस्थानो को कोई पैसे देने की जरुरत नहीं होती हैं. Pradhan Mantri Mudra Aadhar Loan Yojana in Hindi की योग्यता शर्ते, लाभ जरुरी दस्तावेजो आदी के बारे में पुरी जानकारी के लिए इस प्रधान मंत्री आधार लोन योजना को अंत तक पढे.
Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana In Hindi
Pradhan Mantri Mudra Yojana Loan Details
Pradhan Mantri Mudra Aadhar Yojana का उद्देश बिजनेस को बढावा देना हैं. इस योजना के तहत लोगो को पुराना व्यापार या नया उद्योग चालू करने के लिए Loan प्रदान किया जाता हैं. इसके तहत 10 Lakh रुपये तक का लोन दिया जाता हैं. Pradhan Mantri Mudra Aadhar Loan Yojana के द्वारा अधिकतम 5 वर्ष तक के लिए लोन दिया जाता हैं.
Pradhan Mantri Mudra Aadhar Yojana के अंतर्गत 3 प्रकार के Loan उपलब्ध करवाये जाते हैं जैसे की हमने नीचे बताया हुआ हैं:-
- शिशु Loan:- 50,000/- तक का Loan
- किशोर Loan:- 50,000 से 5 लाख रुपए तक का Loan
- तरुण Loan:- 5 लाख से 10 लाख रुपए तक का Loan
Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana Interest Rate:-
Pradhan Mantri Mudra Aadhar Yojana के अंतर्गत विभिन्न बँको के माध्यम से लोन उपलब्ध करवाया जाता हैं जिनकी ब्याज दर अलग अलग हो सकते हैं. 50K रुपये से ज्यादा Loan के लिए ब्याज बँको के हिसाब से अलग अलग हो सकता हैं. Pradhan Mantri Mudra Yojana के तहत Loan पर सामान्यत 10% से 12% तक ब्याज दर लगाया जाता हैं.
Pradhan Mantri Mudra Aadhar Loan Yojana Document:-
Pradhan Mantri Mudra Aadhar Loan Yojana के लिए आपको नीचे बतायें गये कागजत की जरुरत पढ सकती हैं जैसे की नीचे हैं:-
- आवेदक का पहचान प्रमाण
- आधार कार्ड
- पॅन कार्ड
- जाती प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- वर्तमान पता प्रमाण
- आय प्रमाण पत्र
- 6 महिने का Bank स्टेटमेंट
- पासपोर्ट Size फोटो
इसे भी आगे पढ़ें:-
- सिर्फ़ आधार कार्ड से लोन कैसे लें
- प्रधानमंत्री मुद्रा आधार लोन योजना
- बैंक ऑफ बड़ौदा इंस्टेंट पर्सनल लोन
- कम सिबिल स्कोर पर तुरंत पर्सनल लोन
- आधार कार्ड लोन 50 000 हजार का लोन
- एचडीएफसी बैंक से घर बैठे पर्सनल लोन
- 2024 में यूनियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें
- फोन पे पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई
प्रधानमंत्री मुद्रा आधार लोन योजना ऑनलाइन अप्लाइ कैसें करें?
Pradhan Mantri Mudra Yojana का ऑनलाईन फॉर्म भरणे के लिए आपको इनके ऑफिशल वेबसाईट पर जाकर फॉर्म भरणा हैं.
Pradhan Mantri Mudra Yojana Loan Eligibility कैसें चेक करें?
Pradhan Mantri Mudra Yojana के अंतर्गत Loan प्राप्त करने के लिए पात्रता संबंधि नियम और शर्तो की जानकारी नीचे दि गई हैं:-
- यात्री परिवहक बहन जैसे टॅक्सी, ऑटोरीक्षा, इलेक्ट्रिक रिक्षा इत्यादी खरीदना.
- टॅक्टर ट्रॉली, Bike, छोटे ट्रॅक इत्यादी खरीदना.
- सैलून, पार्लर, फिटनेस सेंटर, बुटीक, फोटोकॉफी सुविधाये, दर्जी, फार्मोसीयो, मरम्मत की दुकानें, कुरियर सर्व्हिसेस इत्यादी.
- खाद्य उत्पादन क्षेत्र से संबंधित व्यापार.
- मुर्गी पालन, पशुधन पालन, मधुमक्खी पालन, कृषी उद्योग तथा डेयरी और मत्स्य पालन इत्यादी गतिविधीयो हेतू.
Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana Online Apply कैसें करें?
आपको सबसे पहले इस www.udyamimitra.in वेबसाईट पर जाना हैं. इस वेबसाईट पर जाने के बाद योजना का नाम सर्च करना हैं जैसे की Pradhan Mantri Mudra Yojana Loan लाभार्थी व्यापसायिक फिर Loan राशी 50000 से 10 Lakh रुपये.
Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana Online Apply
यदी आप Pradhan Mantri Mudra Aadhar Yojana Loan में आवेदन करके Loan प्राप्त करना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया नीचे लिस्ट के माध्यम से बताई गई हैं:-
- सबसे पहले आप जिस bank या संस्था से Pradhan Mantri Mudra Aadhar Yojana के तहत Loan लेना चाहते हैं वहा जाकर योजना से रिलेटेड अवेदन फॉर्म लेकरं आये.
- अब इस आवेदन फॉर्म में मांगी गई संपूर्ण जानकारी को ध्यान पूर्वक भरे.
- ध्यान रहे की जानकारी भरणे में त्रुटी होने की स्थिती में आपका आवेदन निरस्त भी किया जा सकता हैं. इसलिए यह जरुरी हैं की आपके द्वारा भरी जाने वाली जानकारी सही तथा स्पष्ट हो.
- अब आवेदन पत्र के साथ योजना से Loan प्राप्त करने के लिए जरुरी दस्तावेजो की एक एक फोटोकॉफी संलग्न करें.
- यह सभी फोटोकॉफी सेल्फ अटेस्टेड होनी चाहिए.
- अब ये आवेदन पत्र सभी दस्तावेजो के सातबारा bank में Pradhan Mantri Mudra Aadhar Yojana से संबंधित अधिकारी के पास जमा करवा दे.
- Bank अधिकारी द्वारा आपके आवेदन फॉर्म तथा संबंधित दस्तावेजो की जांच की जायेगी.
- इसके बाद Bank द्वारा अप्लिकेशन प्रोसेस हेतू कुछ दिन का समय लिया जाता हैं जिसके बाद Loan धनराशी आपके Bank खाते में भेज दि जाती हैं.
Pradhan Mantri Mudra Aadhar Yojana पर सवाल
Pradhan Mantri Mudra Aadhar Loan Yojana से लोन कैसें मिलता हैं?
Bank या योजना से संस्था में आवेदन करके आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम से Loan ले सकते हैं.
कौन कौन से बैंक मुद्रा लोन देते हैं?
वैसे देखा जाये तो पंजाब नॅशनल, कॉरपोरेशन Bank, फेडरेल Bank, ICICI Bank, IDBI बँक, देना बँक, युको बँक इत्यादी बँक Pradhan Mantri Mudra Aadhar Yojana के अंतर्गत loan उपलब्ध करवाती हैं.
मुद्रा लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?
Pradhan Mantri Mudra Yojana के माध्यम से Loan प्राप्त करने के लिए सिवील स्कोर 700+ होना चाहिए.
मुद्रा लोन की प्रोसेसिंग फीस कितनी है?
Pradhan Mantri Mudra Yojana के अंतर्गत Loan प्राप्त करने के लिए कोई प्रोसेसिंग Fees नहीं लगती हैं.
मुद्रा लोन के लिए कौन पात्र है?
Pradhan Mantri Mudra Yojana Loan के लिए ओ सभी लोग पात्र हैं जिनका अपना कोई व्यवसाय हैं या जो किसी तरह का नया व्यवसाय चालू करना चाहते हैं.
मुद्रा लोन मिलने में कितना समय लगता है?
प्रधानमंत्री मुद्रा आधार लोन योजना का Loan प्राप्त होने के लिए लगभग 10 दिन का समय लगता हैं.
- मुद्रा लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है?
- आवेदक का पहचान प्रमाण
- आधार कार्ड
- पॅन कार्ड
- जाती प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- वर्तमान पता प्रमाण
- आय प्रमाण पत्र
- 6 महिने का Bank स्टेटमेंट
- पासपोर्ट Size फोटो
मुद्रालोन के लिए कहां अप्लाई करें?
Pradhan Mantri Mudra Yojana Loan के लिए बँक में जाकर या ऑनलाईन अप्लाय कार सकते हैं.
इसे भी आगे पढ़ें:-
- महा बँक आधार कार्ड पर्सनल लोन, कैसे करें आवेदन
- एसबीआई से पर्सनल लोन, कैसे ले, जाने पुरी जानकारी
- आधार कार्ड पर 10,0000 लाख रूपये का लोन ऑनलाइन
- कम ब्याज पर मिल रहा लोन, मात्र 2 मिनट में ऐसे करें प्राप्त
- घर बैठे मोबाइल से इंडियन ओवरसीज बैंक लोन, कैसे करें आवेदन
- पंजाब नेशनल बैंक आधार कार्ड पर्सनल लोन, हाथो हाथ करें अप्लाय
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आधार कार्ड पर्सनल लोन, तुरंत आवेदन करें
- आधार कार्ड से 10 हज़ार का लोन चुटकियों में पाएं, मोबाईल से ऐसे करें प्राप्त