Axis Bank Personal Loan Apply Online: कम ब्याज पर मिल रहा लोन, मात्र 2 मिनट में ऐसे करें प्राप्त

Online Axis Bank Personal Loan Apply in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Axis Bank Personal Loan Apply Online
Axis Bank Personal Loan Apply Online

 

नमस्कार मित्रो! पहले आपको किसी भी bank से लोन लेने के लिए Bank शाखा में जाना पडता था, लेकिन क्या आपको पता हैं. अब आप घर बैठे ही कुछ ही देर में Bank Se Online Loan प्राप्त कर सकते हैं. आज हम आपको Axis Bank Personal Loan Apply Online के बारे में बताने जा रहे हैं. यह Loan कौन कौन प्राप्त कर सकता हैं तथा इसकी आवेदन प्रक्रिया क्या हैं? इन सभी सवालो के जवाब जानणे के लिए इस Axis Bank Personal Loan Apply Online लेख को अंत तक पुरा पढे.

 

2024 में Online Axis Bank का Personal Loan Apply

यह Axis Bank भारत देश का एक निजी Bank हैं. Axis Bank द्वारा हमे लगभग सभी तरह के Loan अव्हेलेबल करवाये जाते हैं. यह Bank हमे फास्ट अप्रूव्हल के साथ Loan अमाऊंट प्रदान करता हैं. Axis Bank की ऑफिशल वेबसाईट द्वारा आप अपने Mobile से भी Parsonal Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं. नीचे हमने आपको Axis Bank से पर्सनल लोन लेने के लिए जरुरी योग्यताओ के बारे में बताया हुवा हैं.

  • एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता
  • आवेदक भारत देश का वासी होना चाहिए.
  • आवेदक की मासिक आय 15,000 से कम ना हो.
  • आवेदक का सिबिल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए.
  • लोन लेने के लिए आवेदक की उम्र 21 साल या इससे ज्यादा होनी चाहिए.
  • लोन क्लोजिंग के समय आवेदक की उम्र 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

 

Axis Bank Personal Loan Interest Rate

Axis Bank द्वारा दिए जा रहे पर्सनल लोन पर ब्याज दर 10.75% से शुरु होता हैं. यहा हम आपको एक्सिस बँक की ऑफिशल वेबसाईट पर EMI तथा ब्याज कॅल्यूलेटर मिल जाता हैं. इसकी मदद से आप लोन अमाऊंट, समयविधी तथा ब्याज दर से मासिक कीष्त का एकदम सही हिसाब जोड सकते हैं.

Axis Bank EMI Calculator:- www.axisbank.com

 

ऍक्सिस बँक से पर्सनल लोन लेने के लिए दस्तावेज

  • पॅन कार्ड.
  • आय प्रमाण पत्र.
  • आवेदक का आधार कार्ड.
  • 6 से 12 महिने का बँक स्टेटमेंट.
  • सरकारी और निजी कर्मचारीयो के लिए उनकी एम्प्लॉय ID.

 

इसे भी आगे पढ़ें:-

 

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसें करें?

  • सबसे पहले अपने Mobile Phone में ऍक्सिस बँक का एप्लिकेशन डाउनलोड करें.
  • अब अप्लिकेशन को Open करें तथा होम पेज पर लॉग इन के बटण को दबाये.
  • अब नेक्स्ट पेज पर आपका मोबाईल नंबर दर्ज करें.
  • आपके द्वारा दिया गया मोबाईल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा.
  • OTP दर्ज करते ही ऍक्सिस बँक की Mobile App में आपका स्थाई खाता खुलं जायेगा.
  • एक्सिस बँक पर्सनल लोन ऑनलाईन अप्लाय की नेक्स्ट स्टेप आपको अगले पेजपर पर्सनल लोन के सेक्शन पर लेके जायेगा.
  • यहा आपको पर्सनल लोन से संबंधित जानकारी दि जायेगी.
  • इस जानकारी को ध्यानपूर्वक पढे.
  • अब गेट Your पर्सनल लोन पर क्लिक करें.
  • अब नेक्स्ट पेज पर आपसे KYC से संबंधित दस्तावेज मांगे जायेंगे.
  • इसके लिए आपको 2 ऑप्शन उपलब्ध करवाये जायेंगे. आप व्हिडिओ कॉल या दस्तावेज अपलोड करके KYC प्रक्रिया पूर्ण करें तथा सबमिट कर दे.
  • इसके बाद आपसे आपकी पर्सनल डिटेल्स मांगी जायेगी.
  • अपना नाम, पता, मोबाईल नंबर, इमेल, सॅलरी स्टेट्स के साथ पुछी गई अन्य जानकारी को सही से दर्ज करें.
  • अब इसके बाद आवर आप एक सरकारी या निजी कर्मचारी हैं तो अपने व्यवसाय से संबंधित जानकारी दर्ज करें.
  • अब नेक्स्ट पेज पर आपको Axis Bank द्वारा दिए जा रहे पर्सनल लोन ऑफर्स के बारे में जानकारी मिलेगी.
  • अपने जरुरत के अनुसार लोन ऑफर्स को चुने.
  • नेक्स्ट पेज पर EMI कॅल्यूलेटर open होगा.
  • यहा आप कितने समय के लिए पर्सनल लोन लेना चाहते हैं उसकी जानकारी भरे तथा EMI की तुलना करने के बाद गेट लोन को दबा दे.

 

अब बँक द्वारा निर्धारित प्रोसेस के बाद पर्सनल लोन की अमाऊंट आपके बँक खाते में भेज दि जायेगी. लोन प्रोसेसिंग के दौरान किसी भी तरह की जानकारी Axis Bank की Mobile App या इमेल के माध्यम से दि जायेगी.

 

ध्यान रहे:-

कोई भी Bank Loan देने के लिए कस्टमर को सीधे कॉल नहीं करता हैं, इसलिए पर्सनल लोन के मामले में होने वाले फ्रॉड से बचे. अगर आपके पास लोन लेने देने संबंधित की कॉल आती हैं तो आप सीधे आपके नजदिकी Bank में जाकर पूछताज कर ले.

इसे भी आगे पढ़ें:-

Leave a Comment