5 मिनटं में पाए कोटक महिंद्रा बैंक आधार कार्ड पर्सनल लोन, ऐसे करें आवेदन
नमस्कार मित्रो! अगर आप सोच रहे हैं की Kotak Mahindra Bank Aadhar Card Personal Loan कैसे ले, आवेदन कैसे करें, तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं हैं. आज हमने आपके अपने आधार लोन योजना ब्लॉग पर आपके इस चिंता को दूर करने के लिए यह लेख लिखा हैं, जो आपको मदद करेगा. तो चलिए शुरु करते हैं कोटक महिंद्रा बैंक आधार कार्ड पर्सनल लोन लेख को पढना.
कोटक महिंद्रा बैंक आधार कार्ड पर्सनल लोन की सुविधाएं:
कोटक महिंद्रा बँक आपके लोन आवेदन को 24 घंटो के भितर अप्रूव्हल दे देती हैं.
Kotak Mahindra Bank ₹ 3 लाख रुपये तक का लोन प्रोवाईड करवाती हैं.
कोटक महिंद्रा बँक का ब्याज दर 10.49% से शुरु होता हैं.
Kotak Mahindra Bank से लोन लेने के बाद आपको इस लोन अमाउंट की वापस चुकाने के लूये 1 से 5 साल का समय दिया जाता हैं जो आपको इसके अंदर ही चुकांना पडता हैं.
Kotak Mahindra Bank Aadhar Card Personal Loan की पात्रता:
आवेदन कर्ता भारतीय नागरिक होने चाहिए, नहीं तो आपको लोन नहीं मिलेगा.
आवेदन कर्ता की उम्र कम से कम 21 साल से उपार और ज्यादा से ज्यादा 60 साल के अंदर होनी चाहिए.
आवेदन कर्ता का नियमित आय स्रोत होना चाहिए.
आवेदन कर्ता का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए जैसे की 700 से आगे.
Kotak Mahindra Bank Aadhar Card Personal Loan के आवश्यक दस्तावेज: