10 मिनट में मिलेगा महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक आधार कार्ड पर्सनल लोन, ऐसे करें आवेदन
नमस्कार मित्रो! अगर आप सोच रहे हैं की Maharashtra State Cooperative Bank Aadhar Card Personal Loan कैसे ले, आवेदन कैसे करें, तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं हैं. आज हमने आपके अपने आधार लोन योजना ब्लॉग पर आपके इस चिंता को दूर करने के लिए यह लेख लिखा हैं, जो आपको मदद करेगा. तो चलिए शुरु करते हैं महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक आधार कार्ड पर्सनल लोन लेख को पढना.
Maharashtra State Cooperative Bank Aadhar Card Personal Loan Online Apply
Maharashtra State Cooperative Bank Aadhar Card Personal Loan: जानकारी
महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक आधार कार्ड पर्सनल लोन, सुविधाएं:
- आपको आधार कार्ड par तुरंत लोन मिलता हैं.
- कम से कम दस्तावेजो में लोन मिल जाता हैं.
- आपको कम से कम ₹ 1 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त हो जाता हैं.
- अगर आप लोन लेते हैं तो आपको 5 साल का लोन रिटर्न करने के लिए कालावधी दिया जाता हैं.
Maharashtra State Cooperative Bank Aadhar Card Personal Loan, की पात्रता:
- लोन के लिए आवेदन करने वाली व्यक्ती भारतीय होनी चाहिए
- लोन के लिए आवेदन करने वाली व्यक्ती की उम्र 18 से 60 वर्ष के अंदर होनी चाहिए.
- लोन के लिए आवेदन करने वाली व्यक्ती का नियमित आय स्रोत होना चाहिए.
- लोन के लिए आवेदन करने वाली व्यक्ती का सिबिल स्कोर 650 के उपार होना चाहिए.
महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक आधार कार्ड पर्सनल लोन, के लिए आवश्यक दस्तावेज:
- पॅन कार्ड
- आधार कार्ड
- बँक पासबुक
- 6 महिने का बँक स्टेटमेंट
- आय प्रमाण
- पता प्रमाण
इसे भी आगे पढ़ें:-
- महा बँक आधार कार्ड पर्सनल लोन, कैसे करें आवेदन
- एसबीआई से पर्सनल लोन, कैसे ले, जाने पुरी जानकारी
- आधार कार्ड पर 10,0000 लाख रूपये का लोन ऑनलाइन
- कम ब्याज पर मिल रहा लोन, मात्र 2 मिनट में ऐसे करें प्राप्त
- घर बैठे मोबाइल से इंडियन ओवरसीज बैंक लोन, कैसे करें आवेदन
- पंजाब नेशनल बैंक आधार कार्ड पर्सनल लोन, हाथो हाथ करें अप्लाय
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आधार कार्ड पर्सनल लोन, तुरंत आवेदन करें
- आधार कार्ड से 10 हज़ार का लोन चुटकियों में पाएं, मोबाईल से ऐसे करें प्राप्त
Maharashtra State Cooperative Bank Aadhar Card Personal Loan, आवेदन कैसे करें:
- महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक आधार कार्ड पर्सनल लोन के लिए ऑनलाईन आवेदन करने के लिए MSCB की वेबसाइट पर जाएं. https://www.mscbank.com/
- अब MSCB की वेबसाईट पर जाने के बाद आधार कार्ड लोन सेक्शन पर जाये.
- अब आपको आधार लोन पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म भरणा हैं और आवश्यक दस्तावेज अपलोड अथवा स्कॅन करने हैं.
- दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट पर क्लिक करना हैं.
- आप बँक को एसएमएस करके भी लोन के लिए अप्लाय कर सकते हैं जैसे की “PL आधार” टाइप करें और इसे 9820400400 पर भेजना हैं.
- अगर आपके नजदिक MSCB बँक की शाखा हो तो आप बँक शाखा में जाकर भी Maharashtra State Cooperative Bank Aadhar Card Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- बँक शाखा में जाने के बाद आप लोन अधिकारी से संपर्क करें और ओ सभी जानकारी हासील करें जो आपको लोन आवेदन के लिए लगणे वाली हैं.
अधिक जानकारी के लिए MSCB की वेबसाइट पर जाएं:
https://www.mscbank.com/
बैंक के कस्टमर केयर से संपर्क करें:
1800-222-2222
ध्यान दें:
आपको हमारे इस Maharashtra State Cooperative Bank Aadhar Card Personal Loan में मिलने वाली जानकारी अधुरी लगती हैं तो आप बँक के वेबसाईट या कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं.
इसे भी आगे पढ़ें:-